नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबार दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.49 अंक की बढ़त के साथ 43,967.59 पर खुला। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही बाजर में गिरावट शुरू हो गई।
खबर लिखे जाने तक 10 बजकर 10 मिनट पर यह 123.50 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 43,704.60 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.15 अंक या 0.28 फीसदी लुढ़कर 12,822.25 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved