img-fluid

किसानों का विरोध प्रदर्शन, हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह सील

November 26, 2020


नई दिल्‍ली । केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों का विशाल प्रदर्शन (Protest by farmers) आज दिल्ली में होने जा रहा है, लेकिन अब तक इसके लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। उधर, इसके मद्देनजर इकट्ठे हो रहे किसानों को देखते हुए हरियाणा बॉर्डर (Haryana border) पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में केंद्र सरकार की किसान संबंधी नीतियों को लेकर पंजाब और हरियाणा इन दो राज्यों के किसान विशेष तौर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानूनों के प्रावधान के खिलाफ पंजाब के किसान संगठनों ने 26 व 27 नवंबर यानी आज और कल ‘दिल्ली चलो’ की घोषणा की है. जिसके बाद से किसान दिल्‍ली कूच के लिए अपने घरों से निकल पड़े लेकिन इस बीच उन्‍हें बताया जा रहा है कि हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक लिया गया है।

इस मामले में किसान संगठनों का भी आरोप यही है कि लोगों के साथ ही दिल्ली के लिए रवाना की गई राशन से लदीं 40 ट्रालियों को हरियाणा सरकार ने बार्डर पर रोक लिया गया है. वहीं, पंजाब के किसान के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार इस समय पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. सरकार ने पंजाब और दिल्ली से लगती राज्य की सीमा पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं. किसान कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, वाटर टैंकर , लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई लोगों को लेकर साथ में आए हैं.

Share:

दिल्ली में आज किसानों का महाधरना, हरियाणा ने किया बॉर्डर सील, नोएडा-गुरुग्राम नहीं जाएगी मेट्रो

Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज और कल पंजाब और हरियाणा के किसानों का विशाल प्रदर्शन होने वाला है। ये किसान केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों का व्यापक विरोध कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved