अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना लगभग बेकाबू सा हो गई है। इसी बीच गुजरात के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। कोरोना कोवासीन वैक्सीन के लिए अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में परीक्षण के लिए पहुंच गई है।
दरअसल, कोरोना वायरस की घातक महामारी से बचाने के लिए फार्मा कंपनी भारत बायोटेक एक वैक्सीन कोवासीन पर शोध कर रही है। यह वैक्सीन सोला सिविल अस्पताल में प्रारंभिक स्तर पर एक हजार लोगों पर परीक्षण के लिए लाई गई है। इसके परीक्षण के लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्वयंसेवकों को भी चिन्हित कर लिया है। बताया गया है कि कोवासीन काे सोला सिविल अस्पताल में एक सप्ताह तक संरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने पर को परीक्षण शुरू किया जायेगा। प्राथमिक स्तर पर अभी एक हजार लोगों पर परीक्षण किया जाएगा।
राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज यहां बताया कि कोरोना वैक्सीन कोवीसीन की पांच सौ डोज सोला सिविल अस्पताल में पहुंच गई हैं। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका परीक्षण शुरू किया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved