इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित ओमेक्स सिटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में मजदूर बबलू पिता सुखदेव की दबने से हुई मौत के मामले में उसके शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा मचाया गया।
हंगामा करने वालों का कहना था कि बिल्डर नितिन के प्लांट पर बबलू को सेप्टिक टैंक के गड्ढे में काम करने के लिए उतारा गया था। जेसीबी वाले नेे लापरवाहीपूर्वक मिट्टी उस पर डाल दी और वह दब गया। बबलू मिट्टी में दब गया तो पत्नी और बच्चे उसे बचाने के लिए शोर मचाते रहे, लेकिन जेसीबी वाला और अन्य उसे निकालने के बजाय भाग गए। मौके पर पहुंचे दलित समाज के नेता मनोज परमार का आरोप है कि बिल्डर की गलती से यह हादसा हुआ। बिल्डर-जेसीबी चालक के खिलाफ इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए। मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मामला शांत कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved