img-fluid

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक क्वारंटीन, नहीं गए ईडी के दफ्तर

November 25, 2020

मुंबई । महाराष्ट्र के ठाणे जिले की ओवला-माजीवाड़ा सीट के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने विदेश से आने के बाद खुद को पूरे परिवार के साथ क्वारंटीन (पृथकवास) कर लिया है। इस कारण उन्होंने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ में शामिल न होने की अनुमति मांगी है।

ईडी ने मंगलवार को प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने प्रताप सरनाईक के दोनों बेटों- पूर्वेश और विहंग के घर की भी तलाशी ली थी। इसके बाद ईडी ने उनके बेटे विहंग को अपने साथ दफ्तर में ले जाकर 4 घंटे पूछताछ किया था। इसके बाद मंगलवार को देर रात विहंग को छोड़ दिया था और प्रताप सरनाईक और विहंग को बुधवार को 11 बजे ईडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।

प्रताप सरनाईक ने बुधवार को ईडी कार्यालय में अपने रिश्तेदार के जरिए पत्र भेजकर खुद को क्वारंटीन होने की दी है। प्रताप सरनाईक ने ईडी को भेजे गए पत्र में बताया कि उनके बेटे विहंग की पत्नी बीमार है और उसका ईलाज ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में हो रहा है। इसलिए विहंग भी पूछताछ में शामिल नहीं हो सकता है। प्रताप सरनाईक ने अगले सप्ताह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर होने की बात लिखी है।

पत्र में प्रताप सरनाईक ने कहा है कि पिछले तीस साल से वे होटल एवं भवन निर्माण व्यवसाय में हैं। उनके पास हर व्यवहार के सबूत मौजूद हैं। इसकी जानकारी ईडी को देकर पूरा सहयोग करेंगे। ईडी ने इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

Share:

Google Payः नए साल में देना पड़ेगा चार्ज

Wed Nov 25 , 2020
नई दिल्ली। अगर आप गूगल पे से पैसों का लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay अगले साल जनवरी से अपनी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा को बंद करने जा रहा है। इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा, जिसे यूज करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved