• img-fluid

    Zoo में अब अतिदुर्लभ काला तेंदुआ लाने के प्रयास

  • November 25, 2020

    पूरे देश में सिर्फ दो ही तेंदुए (leopard) असम के गुवाहाटी में है… बदले में तीन से चार शेर देने को तैयार है ज़ू
    इन्दौर। प्राणी संग्रहालय में दो दिन पहले आस्ट्रिच लाए जाने के बाद अब अतिदुर्लभ काले तेंदुए (leopard) को गुवाहाटी से लाने की तैयारी चल रही है। इसके बदले इन्दौर ज़ू तीन से चार शेर देने को तैयार हो गया है और बातचीत का दौर जारी है। पूरे देश में दो काले तेंदुए सिर्फ गुवाहाटी zoo में ही हैं। इसके अलावा नंदन कानन वन से सफेद शेर भी लाए जाने की तैयारियां चल रही हैं और इसकी भी सहमति हो चुकी है।
    प्राणी संग्रहालय में इन दिनों 15 से 20 पिंजरे अतिरिक्त रूप से बनाए जा रहे हैं। इनमें शेरों के खुले बाड़े और पक्षियों के खुले पिंजरे बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इससे पहले ज़ू ने सांपघर और अन्य पिंजरों का निर्माण पूरा कर लिया है। इनमें सांपघर तो दर्शकों के लिए शुरू भी कर दिया गया है। शेरों के खुले बाड़े के साथ-साथ बंदर का बाड़ा भी बनाया जा रहा है, जहां अलग-अलग प्रजाति के बंदर रखे जाएंगे। ज़ू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक अब कुछ नए वन्य प्राणियों को लाने की तैयारी चल रही है और इसके लिए अतिदुर्लभ काले तेंदुए के लिए असम के गुवाहाटी zoo से बातचीत चल रही है। वहां दो काले तेंदुए हैं, जिनमें से एक तेंदुआ प्राणी संग्रहालय के लिए मांगा गया है। बदले में ज़ू से तीन से चार शेर दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। अगर zoo में काला तेंदुआ आ जाता है तो यह देश का दूसरा प्राणी संग्रहालय होगा, जहां काला तेंदुआ दर्शकों को नजर आएगा।


    नंदन कानन से आएगा सफेद शेर (lion)
    Zoo में इससे पहले सफेद शेर राजन था, जिसे कोबरा ने डंस लिया था और उसकी मौत हो गई थी। राजन को बिलासपुर ज़ू से तमाम मशक्कत के बाद लाया गया था। उसकी मौत के बाद से ज़ू में सफेद शेर नहीं है। अब सफेद शेर लाने के लिए बिलासपुर ज़ू के साथ-साथ हैदराबाद ज़ू से बात की गई तो नंदन कानन जू ने सहमति दे दी, लेकिन अभी पिंजरा तैयार होने में समय लगेगा और उसके बाद ही सफेद शेर को ज़ू में लाया जाएगा।

    Share:

    विधायक शुक्ला के यहां विवाह समारोह निरस्त, अब परिजनों की मौजूदगी में ही होंगी विवाह की रस्में

    Wed Nov 25 , 2020
    इन्दौर। विधायक संजय शुक्ला के यहां अगले महीने भव्य रूप में होने वाला विवाह समारोह निरस्त कर दिया गया है। कोरोना के कारण शुक्ला परिवार ने ये फैसला लिया। अब विवाह की रस्में परिजनों की मौजूदगी में ही होंगी। विधायक शुक्ला के यहां अगले माह की 4 से 11 तारीख तक विवाह का आयोजन था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved