• img-fluid

    12 दिन में अस्पतालों में हो गए दोगुने मरीज

  • November 25, 2020

    11 नवम्बर को 1771 मरीज थे, कल 295 बढक़र साढ़े तीन हजार के पार हो गए
    इन्दौर। शहर में जिस तरह से कोरोना (corona) की रफ्तार बढ़ते जा रही है, उससे 12 दिन में ही कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। 11 नवम्बर को 1771 मरीज अस्पताल में भर्ती थी, जिनकी संख्या कल बढक़र साढ़े तीन हजार के पार हो गई है।
    कल की जांच में 582 मरीज निकलने के बाद शहर में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा 39 हजार 394 पर पहुंच गया है। इसमें से 35 हजार 7 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है और 3 हजार 644 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। नवम्बर माह में सर्वाधिक मरीजों का प्रतिशत कल आया है, जब कुल जांच 4925 में से 11.81 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव निकले हैं। नवम्बर की शुरूआत में जहां कम मरीज निकले रहे थे तो अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 8 नवम्बर को सबसे कम 1705 पर आ गया था। 11 नवम्बर को 1771 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे, लेकिन कल इनकी संख्या 3 हजार 644 पर पहुंच गई है। यानि दोगुन से भी ज्यादा मरीज अब अस्पताल में भती है। शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे को लेकर ये एक अच्छा संकेत भी नहीं है और लगातार असपता में मरीज बढृ़ते जा रहे हैँ, जबकि अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजो का आंकड़ा कम होने लगा है। कल मात्र 84 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती 48 मरीजों की रिपोर्ट भी फिर से पॉजिटिव आई है।

    Share:

    28 नवम्बर से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    Wed Nov 25 , 2020
    रेलवे ने दी हरी झंडी, 18 घंटे 45 मिनट में करेगी 968 किलोमीटर की यात्रा इंदौर। अब इन्दौर से एक और ट्रेन के रूप में प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 28 नवम्बर से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved