• img-fluid

    Oppo कंपनी का ये आकर्षक स्‍मार्टफोन जल्‍द ही हो सकता है लांच

  • November 25, 2020

    दोस्‍तों आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने Oppo Find X2 स्‍मार्टफोन को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया था । Oppo Find X2 में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED Ultra Vision डिस्प्ले दिया गया है। अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए शानदार स्‍मार्टफोन Oppo Find X3 पर काम कर रही है। इस अप‍कमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इस स्‍मार्टफोन Oppo Find X3 की एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि ओप्पो फाइंड एक्स 3 अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ ग्लोबल बाजार में लांच किया जा सकता है ।
    GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Find X3 स्मार्टफोन क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 875 के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन में डुअल लेंस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

    अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Oppo Find X3 स्मार्टफोन में 3K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन देगी, जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

    इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 4000mAh से ज्यादा की बैटरी समेत लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।

    Oppo Find X3 अगले साल हो सकता है लांच

    ओप्पो ने Inno Day 2020 कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि Oppo Find X3 सीरीज को 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा, जिसमें फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इस सिस्टम की बात करें तो यह यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ सटीक कलर प्रोड्यूस करता है।

    फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम विस्तृत रूप से डिज़ाइन किया गया है जिसमें इमेज अधिग्रहण से लेकर कम्प्यूटेशन, एन्कोडिंग, स्टोरेज और डिकोडिंग सहित सभी चरणों तक को कवर किया गया है। इसके अलावा इस सिस्टम में HEIF (हाई इफिशन्सी इमेज फोर्मेट) और फुल DCI-P3 वाइड कलर गैमट का सपोर्ट दिया गया है।

     

    Share:

    डेली 500 कोरोना संक्रमित... फिर भी देखो लापरवाही

    Wed Nov 25 , 2020
    -सबकी मुश्किल बढ़ा रही कुछ लोगों की नासमझी … चालान बन रहे लेकिन कुछ लोग सुधरते ही नहीं -सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, मास्क भी नहीं लगा रहे, सुरक्षा की अनदेखी से लगातार बढ़ रहा है खतरा इंदौर। दीपावली बाद से इंदौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है और हर दिन लगभग 500 से अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved