img-fluid

मध्य रेल : अप्रैल से नवंबर तक लोड किए ऑटोमोबाइल्स के 145 रेक

November 25, 2020

मुंबई। मध्य रेल ने इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से नवंबर 2020 तक भारत के विभिन्न शहरों को 145 रेक में कारों, ट्रैक्टरों, पिकअप वैन, जीपों आदि का परिवहन किया है और बांग्लादेश को भी निर्यात किया है। मध्य रेल के भुसावल मंडल ने 80 रेक और पुणे मंडल ने 53 रेक, नागपुर मंडल ने 9 रेक और मुंबई मंडल ने 3 रेक, 19 नवंबर 2020 तक इस वित्तीय वर्ष में ऑटोमोबाइल का परिवहन किया है। मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की इस शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि मध्य रेल ने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के पूरे वर्ष में 118 रेक के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के 8 महीनों से भी कम समय में 145 रेक में ऑटोमोबाइल के परिवहन किया है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल से नवंबर 2020 तक इस वित्तीय वर्ष में मुंबई मंडल से पहली बार 23 एनएमजी वैगन का व 87 पिकअप वैन से भरी हुई एक रैक को कलांबोली से बेनापोल के लिए रवाना किया गया था, इसके बाद दूसरा 25 एनएमजी वैगनों में भरा हुआ 83 पिकअप वैन महिंद्रा एंड महिंद्रा बेनापोल, बांग्लादेश में 20 नवंबर 2020 को रवाना किया। नए खुले अजनी गुड शेड से पहली वार ट्रैक्टरों को 31.08.20 को फिल्लौर फिरोजपुर के लोड किया गया। ऑटोमोबाइल्स के निर्यात के रूप में, अजनी गुड शेड से बेनापोल, बांग्लादेश के लिए 13.10.20 को ट्रैक्टरों का पहला रैक लोड किया गया था। ऑटोमोबाइल (एनएमजी) की एक रेक को चिंचवाड़ गुड्स शेड से एर्नाकुलम तक 09 वर्षों के बाद लोड किया गया है (अंतिम रेक वर्ष 2011 में लोड किया गया था)। मध्य रेल को पहली बार एक ऐतिहासिक सफलता हासिल हुई जब 75 पिकअप वैन के साथ 25 एनएमजी का रेक परिवहन निगम (TCOI) द्वारा चिंचवाड़ से बेनापोल, बांग्लादेश तक परिवहन किया गया।

भुसावल मंडल ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 80 रेक लोड किए हैं। घरेलू रेल परिवहन सेवाएं काफी लोकप्रिय हो गई हैं। मैसर्स महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड नासिक ने नए स्थानों कलिकोंडा, चितपुर, रक्सौल को भेजा है। ऑटोमोबाइल लोडिंग में गति को भारतीय रेलवे द्वारा उठाए गए विभिन्न फ्रेंडली उपायों और मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों में गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स (BDU) द्वारा गहन विपणन प्रयासों के कारण हासिल किया गया है। बीडीयू की सक्रिय भूमिका रेलवे को नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाता है, जिसमें सामानों को तेजी से ले जाने के लिए एनएमजी रेक की निकट निगरानी और अगली लोडिंग के लिए उपलब्ध होने के कारण नए अवसरों को आकर्षित करना शामिल है। जल्द ही, ऑटोमोबाइल (महिंद्रा एंड महिंद्रा) जीप और ट्रैक्टर एनएमजी रेक में कलांबोली (केएलएमजी) से बांग्लादेश के लिए लोड किए जाएंगे। मध्य रेल ने बुटीबोरी से एनएमजी लोडिंग बढ़ाने, बारामती से ऑटोमोबाइल लोडिंग शुरू करने और ऑटोमोबाइल यातायात के लोडिंग/अनलोडिंग के लिए लोनी को विकसित करने की भी योजना बनाई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

एलवीबी-डीबीएस के विलय प्रस्‍ताव पर स्‍वदेशी जागरण मंच ने भी उठाए सवाल

Wed Nov 25 , 2020
नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) का सिंगापुर मूल के भारत स्थि‍त डीबीएस बैंक में विलय के प्रस्‍ताव पर स्‍वदेशी जागरण मंच ने भी सवाल उठाया है। इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को मंच ने एक पत्र भी लिखा है। मंच के राष्‍ट्रीय सह संयोजक डॉ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved