img-fluid

जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना: सुरेश रैना

November 25, 2020

जम्मू। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट की भरपूर संभावना है। उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर में जो प्रतिभा है उससे भरतीय टीम को कई अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं।

सुरैश रैना ने जम्मू के अब्दुल समद के आइपीएल में प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह बाल यहां पर सीम करती है उससे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। खासकर विदेशों में इस सीम के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी मदद मिल सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि यहां पर क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम नहीं है। वह यहां पर युवाओं में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जम्मू-कश्मीर में महिला क्रिकेट के प्रोत्साहन देने के लिए भी काम करेंगे।

रैना ने कहा कि वह प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की तलाश कर उनको प्रशिक्षण देंगे और इसके लिए जम्मू में ओर कश्मीर में तीन-तीन क्रिकेट एकेडमी खोली जाएंगी। रैना का जम्मू-कश्मीर के साथ एक एमओयू साइन हुआ है जिसके तहत वह वह जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के बढ़ावे के लिए काम करेंगे और सभी एकैडमियों का संचालन करेंगे। रैना ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाएगा लेकिन मेहनत खिलाड़ियों को ही करनी पडे़गी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बायो-बबल के अंदर रहना एक खिलाड़ी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण : ट्रेंट बोल्ट

Wed Nov 25 , 2020
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने स्वीकार किया है कि बायो-बबल के अंदर रहना एक खिलाड़ी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में स्पोर्टिंग इवेंट खाली स्टेडियमों में फिर से शुरू हो गए हैं। कोरोना के खिलाफ एहतियात के तौर पर खिलाड़ी जैव-सुरक्षित वातावरण में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved