आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी की चीजों में एक से बढ़कर एक चीजों को लांच किया जा रहा है । आज हम आपको बताने जा रहें हैं ट्रूली वायरलेस स्टीरियो एयर बड्स । नॉइज एयर बड्स को कंपनी ने ट्रूली वायरलेस स्टीरियो(TWS)के तौर पर लॉन्च किया है। यह एयरपॉड्स जैसे स्टेम डिजाइन समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है,
जिसमें टच कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट, वॉटर रेजिस्टेंट और लाइटवेट डिजाइन शामिल है। नॉइज एयर बड्स ग्लॉसी फिनिश के साथ सिंगल कलर ऑप्शन में आते हैं और केस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस है।
कंपनी का दावा है कि इन इयरबड्स में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है हालांकि इसका चार्जिंग केस, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता।
नॉइज एयर बड्स: स्पेसिफिकेशन
नॉइज एयर बड्स में 13 मिमी ड्राइवर लगे हैं जो एक बैलेंस्ड साउंड प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है और इसमें 10 मीटर की रेंज मिल जाती है।
इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इयरबड्स 45mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जिसमें चार घंटे का प्लेटाइम मिलता है। केस से इन्हें 1.2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
चार्जिंग केस में 500mAh बैटरी है और यह 20 घंटे का एडीशनल प्लेटाइम प्रदान करता है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से केस को चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है।
नॉइज एयर बड्स में सिरी और गूगल असिस्टेंट एक्सेस के साथ हैंड फ्री कॉलिंग और टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।
टच कंट्रोल्स का उपयोग वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल पिक/रिजेक्ट और प्ले/पॉज के लिए किया जा सकता है।
बड्स सिर्फ 4.5 ग्राम वजनी है और यह IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
दोनों बड्स में क्लियर वॉयस कॉलिंग के लिए अलग-अलग माइक लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved