img-fluid

पार्षद टिकट की चाह में एक दूसरे पर साध रहे हैं निशाना !

November 24, 2020

संतनगर। उपनगर के जोन क्रमांक एक अंतर्गत आने वाले 5 वार्ड में इस बार भाजपा व कांग्रेस से टिकट पाने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। इन दोनों ही दलों में सशक्त दावेदार नेता अपने -अपने वार्ड मैं अपने ही दल के प्रतिद्वंदी नेता पर निशाना साध कर उनकी कमियां जनता के सामने गिना रहे हैं ताकि वह टिकट की लाइन से कट हो जाए। आगामी समय में होने वाले पार्षद चुनाव में टिकट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान वार्ड क्रमांक 1, 4 व 5 में होगा। यह तीनों ही वार्ड इस बार सामान्य पुरुष वाले हैं। वार्ड क्रमांक 3 इस बार महिला वार्ड हुआ है जिसके चलते हैं इस वार्ड से भाजपा से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार लगी हुई है भाजपा नेत्री श्रीमती किरण वाधवानी मुस्कान हीरानंदानी शीला शामनानी के अलावा भाजपा नेता सूरज यादव राकेश यादव तथा विकास मारण अपनी पत्नियों के लिए भी टिकट मांग रहे हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा में घमासान मचा हुआ है इस वार्ड से एक दर्जन भाजपा नेता अपनी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं इन नेताओं में राहुल राजपूत, महेश खटवानी, हरीश बिनवानी, राजेश बेलानी सुमित आहूजा, गुलाब जेठानी, मिथिलेश गुप्ता ,मनीष बागवानी, बबलू चावला लवीन मनसुखानी आदि शामिल हैं। इसी तरह इस वार्ड से कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की भी भीड़ है जिनमें माधव चंदवानी तुलसी जोतवानी, सोनू तोमर, घनश्याम लालवानी, प्रकाश वीधानी महेश गुरबाणी, हरीश मेहरचंदानी, आदि शामिल है वार्ड क्रमांक 5 से जिन भाजपा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की है उनमें राजेश हिंगोरानी चंद्र इसरानी जगदीश आसवानी आदि शामिल हैं।

Share:

सेवा से मन को शांति मिलती है: लच्छवानी

Tue Nov 24 , 2020
संतनगर। सेवा के कार्य करने से मन को बहुत शान्ति मिलती है उक्त बात समाजसेवी आसूदो लच्छवानी ने सोमवार को सिविल अस्पताल के कर्मचारियों को कम्बल वितरित करते समय कही। स्व. दादी कौशल्या लखानी की स्मृति में माता सरस्वती देवी बाबानी के सहयोग से कर्मचारियों को आज कम्बल वितरित किये गए। इस अवसर पर पूज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved