img-fluid

शादी वाले परमिशन के चक्कर में न भटकें, इसलिए दिया पावती का सुझाव

November 24, 2020


मोघे ने कलेक्टर से कहा-अनुमति की बाध्यता रखी तो भटकते रहेंगे लोग

इन्दौर। कल दोपहर तक शादी-ब्याह के लिए कलेक्टोरेट में परमिशन के लिए लोगों की कतारें लग रही थीं, लेकिन बाद में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मोघे की सलाह पर केवल थाने में जानकारी देने के ही आदेश दिए गए हैं।

कृष्णमुरारी मोघे शनिवार को बैठक में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने कलेक्टर मनीषसिंह से फोन पर चर्चा की और कहा कि अगर शादी-ब्याह के लिए परमिशन की बाध्यता रखी गई तो वे परमिशन लेने के लिए ही चक्कर लगाते रहेंगे। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोग परेशान न हों। आयोजक केवल जानकारी देकर इसकी रिसिप्ट, यानी पावती ले लें। इसके बाद कलेक्टर ने शादी-ब्याह वालों को संबंधित थाने में एक आवेदन देकर उसकी पावती लेने के लिए कहा। यही पावती अब परमिशन होगी।

250 से ज्यादा इकट्ठा हुए तो केटरर्स-टेंट वालों की जवाबदारी
शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन प्रशासन द्वारा जारी आदेश में विवाह समारोह में ढाई सौ से ज्यादा मेहमानों के इक_ा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अगर ऐसे शादी-ब्याह में 250 से अधिक मेहमान इक_ा होते हैं तो इसकी जवाबदारी टेंट वालों और केटरर्स की भी रहेगी। वहीं बरात में बैंड-बाजे, घोड़ी और लाइट वाले को छोड़कर मात्र 50 लोग ही रहेंगे और उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। आदेश का पालन कराने के लिए अधिकारियों को भी फील्ड में भेजा जाएगा।

Share:

फिर होगा कोरोना सर्वे, फीवर क्लिनिकों में बढऩे लगी भीड़

Tue Nov 24 , 2020
प्रशासन ने आज दोपहर बुलाई अधिकारियों की बैठक हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ेगी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग भी इंदौर।  अप्रैल, मई और जून में जिस तरह घर-घर कोरोना सर्वे पुलिस, निगम, प्रशासन, स्वास्थ्य की टीमों ने किया था, अब उसी तरह का सर्वे कोरोना हॉटस्पॉट में फिर शुरू करवाया जाएगा। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की संख्या भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved