img-fluid

Birthday Special: हेलन को दिल दे बैठे थे चार बच्चों के पिता सलीम खान

November 24, 2020


मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर व स्क्रीन राइटर सलीम अब्दुल राशिद खान का आज जन्मदिन है और वो 85 साल के हो गए हैं। सलीम का जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम अपने भाई बहनों में सबसे छोटे थे और उस समय वो केवल 14 साल के ही थे जब उनके माता- पिता दोनों का निधन हो गया था।

सलीम खान की उम्र उस समय 9 साल थी जब उनकी मां का टीबी के कारण निधन हो गया। निधन से चार साल पहले से उनकी मां इस बीमारी से पीड़ित थीं जिसके चलते वो ना ही अपने बच्चों के नजदीक जा पाती थीं ना उन्हें प्यार कर पाती थीं और इसके चलते सलीम अपनी मां के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए। इसका बाद साल 1950 में उनके पिता का भी निधन हो गया और इस वक्त सलीम की उम्र 14 साल थी। जिसके बाद सलीम के भाई ने पढ़ाई में उनकी मदद की। उन्होंने अपनी बीए की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ- साथ सलीम स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे थे, इसके साथ ही वो ट्रेंड पायलट भी थे। सलीम दिखने में भी अच्छे थे और इसके चलते अक्सर उनके क्लासमेट उन्हें एक्टर बनने की सलाह देते थे।

400 रुपये मासिक सैलरी
फिल्म डायरेक्टर के. अमरनाथ ने सलीम खान को देखा और उनके लुक्स से इंप्रेस होकर फिल्म बारात में उन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए साइन कर लिया, जिसके लिए उन्हें 1000 रुपये साइनिंग अमाउंट जबकि फिल्म में शूटिंग के समय तक 400 रुपये मासिक सैलरी ऑफर की गई। सलीम ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया और मुंबई शिफ्ट हो गए। यह फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई और बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।

बी- ग्रेड फिल्मों में किया काम
सलीम को फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रोल मिलते थे और इस दौरान उन्होंने बी- ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। कई फिल्मों में सलीम खान का रोल इतना छोटा होता था कि उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया जाता था। साल 1970 तक उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया जिसमें तीसरी मंजिल, सरहदी लुटेरा और दीवाना जैसी फिल्में शामिल हैं। करीब 25 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो एक्टर नहीं बन सकते, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और वो वापस इंदौर नहीं लौट सकते थे। जिसके बाद उन्होंने स्क्रीन राइटिंग पर फोकस किया और अपनी अलग पहचान बनाई।

हेलन से हुआ प्यार
सलीम खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक से शादी की और दोनों के चार बच्चे हुए। तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान व एक बेटी अलवीरा खान। लेकिन इसके बाद सलीम खान का अफेयर एक्ट्रेस हेलन रिचर्डसन से हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया और साल 1981 में दोनों की शादी हो गई।

सलीम का शादी से टूट गईं सुशीला
सलीम की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी सुशीला बुरी तरह टूट गईं, लेकिन वो सलीम से अलग नहीं होना चाहती थीं। सुशीला और उनके बच्चे हेलन को पसंद नहीं करते थे लेकिन हेलन ने सलीम और सुशीला के साथ उनके घर में रहना शुरू कर दिया और धीरे- धीरे उनके हेलन के रिश्ते सुशीला और उनके चारों बच्चों के साथ अच्छे हो गए। आज भी सभी के बीच अच्छे रिश्ते हैं और सब एक घर में एक छत के नीचे रहते हैं।

 

Share:

पंजाब : किसानों ने मुंबई से अमृतसर जा रही फ्रंटियर मेल को आधी रात को रोका, ब्यास रेल ट्रैक पर धरना जारी

Tue Nov 24 , 2020
अमृतसर/चंडीगढ़ । किसानों के आश्वासन के बाद शुरू हुई रेल यात्री गाड़ी को किसानों ने फिर रोक दिया है। मुंबई से अमृतसर जा रही फ्रंटियर मेल एक्सप्रेस गाड़ी को मंगल सुबह अँधेरे वक्त ब्यास में रोक दिया गया। बाद में इस रेल यात्री गाड़ी को तरनतारन की तरफ से अन्य मार्ग से अमृतसर भेजा गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved