img-fluid

देव दीपावली : काशी में गंगा तट पर जलेंगे 15 लाख दीये, साक्षी बनेंगे प्रधानमंत्री मोदी

November 23, 2020

वाराणसी । धर्म नगरी काशी में इस बार देव दीपावली खास और ऐतिहासिक होगी। राजघाट से सामने घाट तक गंगा किनारे फैले आठ किलोमीटर के दायरे में घाटों पर 15 लाख दीये जलाये जायेंगे। सभी घाटों को भव्य रूप से सजाने की तैयारी है। इस दौरान घाटों पर सुमधुर संगीत भी गूंजता रहेगा।

पथरीले अर्धचन्द्राकार गंगा के घाटों और किनारे के भवनों पर सजे आकर्षक विद्युत झालरों की सजावट के बीच घाटों पर दीयों की अल्पनाओं में जगमगाते गंगा की लहरों को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी निहारेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार क्रूज पर सवार प्रधानमंत्री गंगा में सफर करते हुए दीपोत्सव की छटा निहारेंगे। खिड़किया घाट पर पहुुंचकर प्रधानमंत्री लेजर शो भी देखेंगे। इस दौरान घाट पर प्रोजेक्शन के माध्यम से काशी की महिमा, शिव की महिमा एवं गंगा अवतरण आदि का भव्य प्रदर्शन होगा।

प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन व धर्मार्थ मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी भी इस अद्भुत पल के साक्षी बनेंगे।

उल्लेखनीय है कि देव दीपावली पर्व 30 नवम्बर को है। दुनिया के सबसे बड़े जलपर्व पर काशी के सभी गंगा घाटों पर सतरंगी विद्युत लड़ियां, आतिशबाजी, तट पर खास लेजर लाइट और फूलों के वन्दनवार गेट, रेड कारपेट पर अद्भुत गंगा आरती का नजारा देखने लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इसमें विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं। पर्व पर शीतला घाट, दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद, पंचगंगा, अस्सी घाट, खिड़किया घाट पर सर्वाधिक भीड़ जुटती है। दशाश्वमेध घाट पर इण्डिया गेट की अनुकृति बनाकर अमर जवान ज्योति जलाई जाती है। सेना के जवान शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं।

Share:

केवल 8,999 की कम कीमत में मिल रहा है Realme C12 स्‍मार्टफोन, देखें फीचर्स

Mon Nov 23 , 2020
क्‍या आप भी कम कीमत शानदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो हम आज आपको बतानें जा रहें हैं एक ऐसे ही स्‍मार्टफोन के बारें में जो आपके बजट में उपलब्‍ध हो रहा है । फ्लिपकार्ट पर आज से रियलमी डेज सेल की शुरुआत हो रही है। इस सेल में रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved