img-fluid

ड्रोन की नजर से भोपाल का नाइट कर्फ्यू

November 23, 2020

  • बाजार बंद होने के पहले भीड़भाड़, 10 नंबर मार्केट में 8 बजे, चौक में 9 बजे से सन्नाटा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 दिन से रोज कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने राजधानी में 21 नवंबर यानी शनिवार से रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सीएम शिवराज ने रविवार को भी बैठक ली और कहा कि बाजार बंद नहीं करना है, इससे नुकसान होता है। रविवार रात तीन टाइम स्लॉट में ड्रोन के जरिए शहर और उसके प्रमुख बाजारों को दिखाया। 8 बजे- बाजार बंद होने से पहले, 8 बजे के बाद और 10 बजे के बाद, जब नाइट कफर््यू लग जाता है। शहर के कुछ व्यापारी संगठनों ने अपनी स्वेच्छा से रात को 8 बजे से बाजार बंद करने की सहमति दी, इसका असर ये रहा कि 10 नंबर और बिट्टन मार्केट पहले दिन से ही रात 8 बजे बंद हो गए। केवल दवा और दारू की दुकानें खुली रहीं। न्यू मार्केट और चौक-सराफा में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा, यहां के व्यापारियों ने बाजार 9 बजे के आसपास ही दुकानें बंद कीं। चौक-सराफा बाजार में नाइट कर्फ्यू के पहले ही बाजार बंद हो गया और व्यापारी घर चले गए। गलियों में सन्नाटा छा गया, लेकिन इससे लगे बुधवारा मार्केट में चाय की दुकानें खुली रहीं। हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड में नाइट कर्फ्यू का असर दिखा, लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी रही।

  • शाम 7.30 बजे – दस नंबर मार्केट: रविवार को छुट्टी का दिन, 10 नंबर बाजार ग्राहकों से खचाखच भरा था। बाजार 8 बजे बंद होना है, इसलिए लोगों में खरीदी करने के लिए हड़बड़ी है।
  • 8.30 बजे- न्यू मार्केट: पूरी तरह खुला, यहां के व्यापारी एसोसिएशन ने 8 बजे से बाजार बंद करने को लेकर सहमति नहीं दी। हनुमान मंदिर के सामने लगी दुकानों पर लोगों की खचाखच भीड़ दिखी। टॉप एंड टाउन में लोग इत्मीनान से आइसक्रीम का लुत्फ लेते दिखे।
  • 9 बजे- सराफा-चौक बाजार: सराफा-चौक बाजार 9 बजे तक लगभग बंद हो चुका था, यहां पर इक्का-दुक्का दुकान ही खुली दिखाई दीं। यहां तक की गलियों में भी शटर बंद हो चुके थे। दुकानें और खोमचे वालों के चले जाने से घंटाघर में सन्नाटा रहा। कुछ व्यापारी मिले, पूछने पर नाराज हो गए। बोले- कुछ दिन ही शादी विवाह के बचे हैं, उसमें भी बाजार बंद करने की अनिवार्यता कर दी। पहले से ही घाटे में चल रहे हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य आलोक जैन पंचरतन ने कहा- 25 नवंबर, देवउठनी ग्यारस से शादियां शुरू हो रही हैं और 15 दिसंबर तक ही होंगी। इसके बाद शादियों का कोई मुहूर्त नहीं है। इसी समय थोड़ा व्यापार होता तो सरकार ने उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी। फिर ये भी चाह रहे हैं कि 8 बजे से बाजार बंद कर दें। ऐसे में बाजार में ज्यादा भीड़ होगी ही।

Share:

चिटफंडी समीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी का मुंबई में डेरा

Mon Nov 23 , 2020
कंपनी हैड ऑफिस में कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ भोपाल। पांच साल में रकम दोगुना करने का झांसा देने वाली श्री स्वामी विवेकानंद को-आपरेटिव सोसायटी का मुख्य ऑफिस लातुर मुंबई में है। पिपलानी थाने की एक टीम मुंबई में डेरा डाले हुए है। वहां कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved