img-fluid

जेल में हो रही थी कैदियों से वसूली

November 23, 2020

  • मुख्यालय के आदेश… शुरू करें शिफ्टिंग

भोपाल। इंदौर जिला जेल में नए कैदियों से वसूली सहित जेल के अंदर ही अन्य कैदियों को डराने-धमकाने की शिकायते भोपाल स्थित जेल मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंची थीं। जिसके बाद जेल मुख्यालय ने जिला जेल में सजा काट रहे नामचीन कैदियों को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मिलते ही कैदियों की शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इंदौर जिला जेल में अभी 2 हजार के करीब कैदी हैं, जिनमें कई कैदी नामचीन हैं। यह लोग जेल के अंदर ही गिरोह बनाकर नए कैदियों को डराने-धमकाने और उनसे वसूली का काम करते हैं। इस कायज़् में कथित तौर पर जेल के प्रहरी और पुराने कैदी, जिन्हें सीओ का दजाज़् मिला है, भी सहयोग करते हैं। लगातार जेल के अधिकारियों तक इस तरह की शिकायत पहुंची है। कुछ शिकायत जेल मुख्यालय भोपाल को भी की गई। इसके बाद मुख्यालय ने जिला जेल के नामचीन कैदियों को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का निदेज़्श जारी किया है। निदेज़्श में यह भी कहा गया है कि जिला जेल से सेंट्रल जेल में आने वाले कैदियों को बैरक के बजाय अलग से सेल में रखा जाए और इनकी लगातार निगरानी भी की जाए, ताकि यह लोग जेल के अंदर किसी तरह की कोई हरकत न कर सकें।

Share:

ड्रोन की नजर से भोपाल का नाइट कर्फ्यू

Mon Nov 23 , 2020
बाजार बंद होने के पहले भीड़भाड़, 10 नंबर मार्केट में 8 बजे, चौक में 9 बजे से सन्नाटा भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 दिन से रोज कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने राजधानी में 21 नवंबर यानी शनिवार से रात 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved