• img-fluid

    उत्तरी हवाओं ने घोली फिजाओं में ठंडक

  • November 22, 2020

    • मौसम का यू टर्न: सोमवार से फिर बदलेगा मिजाज

    भोपाल। बार-बार अपना मिजाज बदल रहे राजधानी के मौसम ने शुक्रवार-शनिवार की रात यू टर्न ले लिया, जिसके बाद शनिवार दोपहर से देर रात तक मौसम का मिजाज ठंडा हो गया, और तापमान नीचे गिरने लगा, दिन के साथ ही रात के तापमान में भी 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल मौसम का यह मिजाज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के जमू-कश्मीर से आगे बढऩे, उारी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी और हवा का रूख बदलने की वजह से आया है। इसके साथ ही प्रदेश के ऊपर बना हवा का चक्रवात भी राजस्थान की तरफ शिट हो गया है। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, और शहर का मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है, कि यह स्थाई नहीं है, योंकि विक्षोभ स्ट्रांग नहीं है, इसलिए रविवार के बाद सोमवार 23 नंवबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और पारा ऊपर चढऩे लगेगा। हालांकि इससे पहले शनिवार के बाद आज रविवार को भी मौसम के तेवर ठंडे रहने का अनुमान है, गौरतलब है, कि इस बदलाव के चलते पिछले दो दिन में पारा 12 डिग्री पर आ गया था। इस लिहाज से अगले 24 घंटे से ज्यादा समय तक मौसम ठंडा बना रह सकता है। सोमवार-मंगलवार से फिर पारा ऊपर जाने की संभावना है। लेकिन पिछले दो दिनों की तरह रविवार सुबह भी शहर में धुंध छाई रह सकती है। शनिवार को हवाओं में सुबह से ही ठंड की मौजूदगी रही, दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा ठंड़ महसूस हुई। करीब 10 दिनों के अंतरात के बाद शनिवार शाम से शहर में ठंडक महसूस की गई, हालंाकि इसकी शुरूआती शुक्रवार से ही हो गई थी, पिछले 24 घंटे दौरान दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार की रात काफी ठंडी रही, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी वजह हवा का रूख दक्षिणी बदलकर उारपूर्वी होने, वेस्टर्न डिस्टर्वेंस की वजह से हुई हल्की बारिश और सुबह के समय शहर में लगातार हो रही धुंध की वजह से धूप की वजह से मिलने वाली हीटिंग में आई कमी है।

    Share:

    स्वनिधि योजना का लाभ देने में भोपाल पहले नंबर पर

    Sun Nov 22 , 2020
    कमिश्नर ने बैंकरों से कहा बाकी प्रकरण भी जल्दी स्वीकृत करें भोपाल। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ देने में भोपाल प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। इस योजना के तहत 10 हजार रूपए का लोन दिया जाता है। लॉक डाउन में यह योजना पूरे देशभर में लागू हुई थी। शनिवार को नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved