इन्दौर ने तोड़ा सभी जिलों का रिकार्ड, 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंची संक्रमण दर
इन्दौर। जैसे ही प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई, उसमें भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज निकल रहे थे, लेकिन पिछले पांच दिनों में ही इन्दौर संक्रमण के मामले में भोपाल को पीछे कर आगे बढ़ गया है। 17 नवम्बर को इन्दौर में 178 तो भोपाल में 207 पॉजिटिव मरीज आए थे। 18 को भी इन्दौर के मुकाबले भोपाल में ज्यादा मरीज थे, लेकिन 19 नवम्बर को इन्दौर में 255 तो भोपाल में 231 मरीज निकले, वहीं 20 नवम्बर को भोपाल में मात्र 313 मरीज निकले और इन्दौर 492 पर पहुंच गया तो आज 546 मरीज निकले हैं तो 40 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved