नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में मामूली बढ़त का का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में रविवार को इजाफा किया है। इसके साथ ही पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.46 रुपये, 88.16 रुपये, 84.53 रुपये और 83.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.07 रुपये, 77.54 रुपये, 76.55 रुपये और 74.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमत में मामूली तेज
उल्लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, सिंगापुर में एक दिन पहले कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.52 डॉलर बढ़कर 42.42 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम भी 0.76 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के साथ 44.96 डॉलर प्रति बैरल था।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 89.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.72 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 89.32 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.86 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.14 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.67 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 89.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.96 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 89.68 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.19 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved