img-fluid

दोबारा हो सकता है कोरोना, सावधानी जारी रखें: डॉक्टर पॉल

November 22, 2020


नई दिल्ली। कोरोना दोबोरा हो सकता है, यह पक्की बात है। यह कहना है कि नीति आयोग के मेंबर डॉक्टर वी के पॉल का। शनिवार को डॉक्टर पॉल ने कहा कि कुछ लोगों में ही सही, लेकिन कोरोना दोबारा हो सकता है, ऐसा देखा जा रहा है। इसलिए, सावधानी जारी रखें। उन्होंने कहा कि जो हालात हैं, उसके अनुसार अभी भी देश की 80 पर्सेंट आबादी को संक्रमण का खतरा है। यह जरूर है कि वैक्सीन आने वाली है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लापरवाह रहें। वैक्सीन केवल एक टूल है, हमें कोविड बिहेवियर और गाइडलाइन का पालन करते रहना चाहिए।

डॉक्टर पॉल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी दिल्ली में पीक चल रहा है। इसलिए व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को समझना होगा। हमें ट्रैकिंग और आइसोलेशन को मानना होगा। अभी सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में लगभग उन 15 से 20 कांटैक्ट को आइसोलेट करें, क्योंकि वो अनजान बने रहेंगे और उनसे संक्रमण फैलता रहेगा।

डॉक्टर पॉल ने कहा कि जिस किसी में पॉजिटिव आए, उसके दो दिन पहले से संपर्क में आए सभी की पहचान और आइसोलेशन जरूरी है। उन्होंने कहा कि मरीज के संपर्क में आए इन लोगों को 7 दिनों तक क्वारंटीन रहना चाहिए, ताकि उनकी वजह से उनके परिवार या अन्य लोगों में संक्रमण नहीं हो, इसके बाद अपना टेस्ट कराना चाहिए।

डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट अगर पॉजिटिव है तो फिर उसके अनुसार मैनजेंट होगा, निगेटिव आया तो अपने पहले की तरह रूटीन जिंदगी जी सकते हैं। अगर वो जांच नहीं कराना चाहते हैं तो 14 दिन तक क्वारंटीन में रहें। इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में क्वारंटीन नहीं होने वालों के साथ भी सख्ती की जा सकती है।

डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई है। विस्तार से सभी पहलुओं पर बात हुई है। पीएम की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी मिले हैं, जिस पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अभी कोविड के 5 वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं, जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट का ट्रायल अपने अंतिम स्टेज पर है। कुछ दिनों में उसका रिजल्ट आएगा। इसी प्रकार आईसीएमआर और भारत बायोटेक का भी वैक्सीन अपने तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है।

डॉक्टर पॉल ने कहा कि बाकी दुनिया में 2 वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना की है। हम उनके भी संपर्क में है। लेकिन एक बात अभी तक साफ है कि किसी भी वैक्सीन को लाइसेंस नहीं मिला है। बावजूद पॉल ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि अगले साल के पहले तिमाही तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा।

Share:

'लव जिहाद' के शोर के बीच उत्तराखंड की स्कीम, दूसरे धर्म में शादी करने पर मिलेंगे 50 हजार

Sun Nov 22 , 2020
एमपी, यूपी और हरियाणा जैसे बीजेपी शासित राज्य जहां लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने में लगे हैं, वहीं उत्तराखंड में भाजपा की सरकार दूसरे धर्म और जाति में शादी करने वाले जोड़ों को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000 रुपये दे रही है. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ये नगद प्रोत्साहन उन सभी जोड़ों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved