• img-fluid

    चेन्नई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

  • November 21, 2020


    चेन्नई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निवार की दोपहर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। उनका स्वागत मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और अन्य मंत्रियों ने किया। तमिलनाडु बीजेपी के नेताओं ने भी हवाईअड्डे पर शाह की अगवानी की। उनकी यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद हो रही है।

    वहीं हवाईअड्डे के बाहर सड़क किनारे खड़े बीजेपी और एआईएडीएमके कैडरों को देखकर शाह सड़क तक चलकर आए और अपने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। आज वे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

    अमित शाह शाम 4 बजे कलैवनार अरंगम में आयोजित सरकारी समारोह में 67 हजार करोड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद रहेंगे। डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री तिरवल्लूर जिले में 380 करोड़ रूपए की लागत से बने थेरवोय कंडिगयी बांध का लोकार्पण और 61 हजार 843 करोड़ रूपए के अनुमानित व्यय वाले चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

    Share:

    पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता सौगत रॉय समेत 5 सांसद आ सकते हैं भाजपा में-अर्जुनसिंह का दावा

    Sat Nov 21 , 2020
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल पहले ही शुरू हो चुकी है। ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved