फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता दिवंगत कृष्णाराज राय की आज बर्थ एनिवर्सिरी (Birth anniversary) है। इस खास मौके पर ऐश्वर्या अपने पिता को याद करते हुए काफी भावुक हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें गार्जियन एंजल बताया है। ऐश्वर्या ने लिखा-‘हैप्पी बर्थडे डैडी- अज्जा। हमारे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले गार्जिएन एंजल। आपको ढेर सारा प्यार।’
ऐश्वर्या राय अपने पिता के बहुत करीब थी। पिता के जन्मदिन पर ऐश्वर्या के साथ-साथ ऐश्वर्या के पति व अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने ससुर स्वर्गीय कृष्णाराज राय को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। अभिषेक ने लिखा-‘हैप्पी बर्थडे डैड! मिस यू!’
ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता आर्मी में बायोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थे। वह काफी समय से बीमार थे। 18 मार्च 2017 को लिंफोमा से निधन हो गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परिवार के साथ खास बांड शेयर करती है।
वर्कफ्रंट की बात करे तो ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणि रत्नम की आने वाली फिल्म ‘ पोनियान सेल्वन ‘ में नजर आयेंगी। वहीं अभिषेक बच्चन ‘द बिग बुल’ और ‘बॉब बिस्वास’ में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved