नई दिल्ली। मध्यप्रदेश सहित देश के 9 राज्यों में जानलेवा कोरोना रिटर्न हो गया है। मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी एवं महाराष्ट्र में प्रतिदिन कोरोना विस्फोट से लोगों में दहशत बढ़ गई है। इसके बावजूद कई राज्यों में सरकारों ने लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि नाइट कफ्र्यू, कड़े प्रतिबंध और जुर्माना लगाकर कोरोना की रफ्तार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश, गुजरात में जहां नाइट कफ्र्यू लगाया गया है, वहीं पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड में एक बार फिर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार भी दिल्ली से विमान और ट्रेन बंद करने पर विचार कर रही है। मध्यप्रदेश के 5 शहरों इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में आज से रात से नाइट कफ्र्यू लगा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved