इंदौर। चुनाव और त्यौहार के बाद इंदौर सहित 5 जिलों में कोरोना संक्रमण तेज से बढ़ा, जिसके चलते रात्रि कफ्र्यू सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से भी चर्चा कर कोरोना के संबंध में जानकारी ली। वहीं आर्थिक गतिविधियां जारी रखने के निर्देश दिए। वहीं जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज मिलेंगे वहां पर छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जा सकते हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत और 15 हजार रोजाना टेस्ट होना भी बताए गए। वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर आवश्यक उपाय करने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए। मास्क के उपयोग में सख्ती, जुर्माना लगाने और उपचार की बेहतर व्यवस्था भी अस्पतालों में करने की बात मुख्यमंत्री ने कही।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कहीं भी लॉककाउन नहीं लगाने की घोषणा के साथ ही कहा कि जिन शहरों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आएंगे वहां रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू लगेगा। छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में एहतियात बढ़ाई जा सकती है। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही करने वाले ट्रांसपोर्ट को भी नहीं रोका जाएगा। अर्थव्यवस्था की गति को कायम रखते हुए सिर्फ इसलिए सावधानी के प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं ताकि कोरोना का प्रसार न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि औद्योगिक संगठनों की गतिविधियां भी यथावत रहें। श्रमिकों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी। शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत कक्षा एक से आठ की कक्षाएं आगामी आदेश तक नहीं लगेंगी। महाविद्यालय भी अभी बंद रहेंगे। कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थी एवं कॉलेज के विद्यार्थी विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप मार्गदर्शन के लिये स्कूल/कॉलेज आकर शिक्षण व्यवस्था का लाभ ले सकेंगे। सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत दर्शक संख्या के साथ संचालित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विस्तारपूर्वक समीक्षा में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो, बेड भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हों, होम आइसोलेशन की सुचारू व्यवस्था हो। टेस्टिंग क्षमता के लक्ष्य पूरे हों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है। राज्य का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। वर्तमान में 15 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर और भोपाल कलेक्टर से इस सप्ताह पॉजीटिव रोगियों की संख्या के संदर्भ में चर्चा की और उपलब्ध उपचार सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने बताया कि रात्रि में लोगों के अनावश्यक मूवमेंट को रोकने के प्रयास बढ़ाएंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि व्यापारी संघों से चर्चा हो रही है। वे मार्केट को स्वैच्छिक रूप से जल्दी बंद करवाने के लिए सहमत हैं। कलेक्टर जबलपुर ने बताया कि आमजन द्वारा पिकनिक और आउटिंग जैसी गतिविधियों को हतोत्साहित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved