नई दिल्ली। Reliance Jio हाल ही में भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। जियो पहली टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास 400 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जियो ने भारतीय टेलिकॉम बाजार में एंट्री करते ही काफी पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली थी। तो आइए जानते हैं कि जियो के 1.5GB डेली डेटा प्लन्स के बारे में जो 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर साल भर की वैलिडिटी देते हैं।
जियो 199 रुपये का प्लान
जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा रोजाना मिलता है। प्लान में कुल 42GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में नॉन जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट के साथ 100 एसएमएस रोज मिलते हैं।
जियो का 399 रुपये का प्लान
इस प्लान में 1.5GB डेटा रोजाना मिलता है जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको कुल 84GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा जियो टु जियो अनलिमिडेट कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिलते हैं।
रिलायंस जियो 555 रुपये का प्लान
555 रुपये के इस रिचार्ज में भी 1.5GB डेटा रोज मिलता है लेकिन जियो इस प्लान में ज्यादा लंबी वैलिडिटी देता है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 126GB डेटा रोज यूजर्स को मिलता है।
777 रुपये का प्लान
जियो के इस प्लान में 555 रुपये के प्लान वाले ही बेनेफिट्स और वैलिडिटी मिलती है पर इस प्लान में कंपनी आपको 5GB अतिरिक्त डेटा भी देती है जिससे आप 84 दिनों में कुल 131GB डेटा हासिल कर सकते हैं। साथ इस प्लान में डिजनी हॉटस्टार की 1 साल के लिए VIP मेंबरशिप मिलती है।
2121 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो का यह 1.5GB डेटा वाला सबसे लंबा प्लान है। यह प्लान 336 दिनों की बंपर वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी आप डिजनी हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा 12,000 नॉन जियो मिनट के साथ 100 एसएमएस रोज इस प्लान में आपको मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved