• img-fluid

    सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ें : मंत्री डॉ.यादव

    November 20, 2020

    उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में “आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर परिसंवाद विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शलाका दीर्घा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ें। सब एकसाथ बैठकर चर्चा कर एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में प्रयास किया जा रहा है कि एक रिफार्म कमेटी बनाई जाये, जिससे नई-नई चुनौतियों से निपटा जा सके। डॉ.यादव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इसलिये कृषि क्षेत्र के भी कोर्सेस हों, जिससे कृषि को बढ़ावा मिले।

    परिसंवाद में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.रेणु जैन ने अपने-अपने विश्वविद्यालयों की उपलब्धि, नवीन योजनाओं और संकल्पनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इन्दौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.रेणु जैन ने कहा कि शिक्षा के उत्थान के लिये सभी विश्वविद्यालयों को संयुक्त परिसंवाद को साझा करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह पहल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा आज हुई है। यह प्रशंसनीय है। विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट ठीक होना चाहिये। उन्होंने कहा अच्छे प्लेसमेंट होने पर जुनियर छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे आगे बढ़ेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उज्जयिनी शुरू से ही शिक्षास्थली रही है। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत उज्जैन में प्रोफेशनल म्युजियम बनेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह उज्जैन में टूरिज्म एवं केटरिंग कोर्स भी प्रारम्भ किया जायेगा। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की अनुमति का प्रयास भी किया जा रहा है। महाविद्यालयीन छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से विक्रम विश्वविद्यालय प्रयास कर रहा है।

    देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह इन्दौर शिक्षा के क्षेत्र में विकसित हो रहा है, वैसा ही विक्रम विश्वविद्यालय विकसित होना चाहिये। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिये अन्य गतिविधियां विश्वविद्यालयों में संचालित की जाना चाहिये, जिससे छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विश्वविद्यालयों में नवीन कोर्सेस पढ़ाना चाहिये। इन्दौर विश्वविद्यालय से विक्रम विश्वविद्यालय जो भी सहयोग लेना चाहे, वह समय-समय पर उपलब्ध कराया जायेगा। इन्दौर के प्रो.अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालयों में अनेक चुनौतियां हैं। उन चुनौतियों का हमें सामना करना चाहिये।

    कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.डीके बग्गा ने दिया और उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आत्मनिर्भर बने, इसलिये यह अनूठा प्रयास दोनों विश्वविद्यालयों के आपसी समन्वय से परिसंवाद के माध्यम से नये आयाम स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। सारे विश्वविद्यालय उच्चतम स्तर के आयाम पर खरे उतरेंगे।

    Share:

    हर्षोल्लास के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्‍य

    Fri Nov 20 , 2020
    छतरपुर। पूर्वांचल से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में परंपरागत ढंग से मनाए जाने वाले छठ पर्व को शहर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तरप्रदेश और बिहार के रहवासियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्‍य दिया। जानकारी के मुताबिक पेप्टेक सिटी कॉलौनी में रहने वाली महिलाओं ने विधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved