ऋषिकेश। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के परिजनों से मिलने शुक्रवार को उनके घर (गली नंबर चार गणेश विहार, गंगानगर) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परिवार को सांत्वना देते हुए एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया।
शहीद राकेश डोभाल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। पाकिस्तान के आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 13 नवम्बर को उपचार के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा के घर भी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मनोहर कांत ध्यानी के घर भी गए और उनका हालचाल जाना।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved