img-fluid

सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों के लिए बनाईं 3 समितियां

November 20, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार व चर्चा करने तथा नीति निर्धारण को लेकर तीन समितियों का गठन किया है। यह तीनों समितियां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में काम करेंगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि सोनिया गांधी ने आर्थिक मामलों की समिति का संयोजक जयराम रमेश, विदेश मामलों की समिति का संयोजक सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की समिति का संयोजक वीएच पाला को बनाया है।

समिति के सदस्य
आर्थिक मामलों की समिति में डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश को स्थान मिला है। विदेश मामलों की समिति में मनमोहन सिंह के साथ आनंद शर्मा, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और सप्तगिरी उलाका शामिल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की समिति में मनमोहन सिंह, वीरप्पा मोइली, गुलाम नबी आजाद, वीएच पाला और वी. वैथिलिंगम को जगह मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

Fri Nov 20 , 2020
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी है। कोर्ट ने कहा कि 23 नवम्बर को ट्रायल कोर्ट में दीपक कोचर की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved