img-fluid

इन शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ Skullcandy Crusher Evo वायरलेस इयरफोन

November 20, 2020

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में नयी नयी वस्‍तुएं नये फीचर के साथ लांच की रही है । Skullcandy ने अपने ऑडियो उत्पादों की श्रेणी में एक और वायरलेस हेडफ़ोन जोड़ा है। Skullcandy Crusher Evo को भारत में लॉन्च किया गया है। इस ट्रू वायरलेस हेडफ़ोन की खास बात यह है कि यह 40 घंटे के म्यूजिक प्ले टाइम के साथ आता है। साथ ही, इसमें रैपिड चार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए केवल 10 मिनट चार्ज करके 4 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम पा सकते हैं। कंपनी ने इसे 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर के अलावा, यह प्रमुख खुदरा और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी के दावे के मुताबिक, क्रेशर ईवो के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें दो ध्यान देने योग्य ऑडियो एडवांस हैं। पिछले संस्करण के हेडफ़ोन की तुलना में, कंपनी ने अपने हेप्टिक बेस में सुधार किया है। इसके ऑडियो अनुभव को स्काईल्कैंडी ऐप के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है। इसे केवल एक रंग विकल्प – ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स 
Skullcandy Crusher Evo के विनिर्देशों के बारे में बात करते हुए, यह एक फ्लैट तह बंधनेवाला डिजाइन के साथ आता है। इसके कारण इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के साथ ही 3.5 मिमी ऑडियो AUX फीचर है। इसमें मीडिया नियंत्रण के लिए बटन हैं। जिसके जरिए कॉल, म्यूजिक प्ले या वॉयस, नेक्स्ट और पिछले ट्रैक्स, वॉल्यूम कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट फीचर को पिक और डिस्कनेक्ट करने के अलावा कॉल्स को इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है।

ये हेडफोन गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंस दोनों को सपोर्ट करते हैं। इसमें रैपिड चार्ज तकनीक है, जिसके जरिए इसे तेजी से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह सिर्फ 10 मिनट में चार्ज करके 4 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम पा सकता है। फुल चार्ज होने पर यह 40 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यानी अगर आप लंबी ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो इस हेडफोन को एक बार पूरे रास्ते में चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

मप्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन

Fri Nov 20 , 2020
भोपाल। त्यौहार में कोविड-19 के नियमों  को दरकिनार कर की गई शॉपिंग (Shopping) के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। इसको लेकर अब सरकार भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 3:00 बजे आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना (Corona) से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने पर विचार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved