पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी चुने हैं. इनमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. नेहरा ने ऑरेंज कैप जीतने वाले केएल राहुल और डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है. आईपीएल में 618 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहने वाले शिखर धवन को नेहरा ने अपनी टीम में नहीं लिया है. उनकी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को भी जगह नहीं मिली. यदि आप टूर्नामेंट के प्रदर्शन के हिसाब से जाएंगे तो केएल राहुल और डेविड वॉर्नर मेरे ओपनर होंगे. नंबर तीन पर मैं विराट कोहली को नहीं लूंगा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं लेकिन टीम के काम आने वाले रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. ऐसे में मैं उसे नंबर तीन पर रखूंगा. एबी डिविलियर्स के बिना कोई टीम पूरी नहीं हो सकती. इसलिए वह नंबर चार पर होंगे. आशीष नेहरा ने मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस के इशान किशन और हार्दिक पंड्या को लिया. किशन इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 14 मैच में 516 रन बनाए. वहीं हार्दिक ने डेथ ओवरों में कई मैचों में तेजी से रन बनाए थे. उनके बारे में नेहरा ने कहा,
नंबर पांच पर इशान किशन होंगे. मैं उन्हें विकेटकीपर के रूप में रखूंगा हालांकि एबी डिविलियर्स भी एक विकल्प होंगे. नंबर छह पर हार्दिक पंड्या. उनके बाद जोफ्रा आर्चर और राशिद खान ये दोनों बैटिंग कर सकते हैं. फिर युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह. मेरे अंतिम खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन या शमी होंगे. यदि तीन तेज गेंदबाज की जरूरत होगी तो मैं आर्चर, बुमराह और शमी को लूंगा. यदि दो की जरूरत रही तो मैं बुमराह और आर्चर को लूंगा. शमी की जगह अश्विन आ जाएंगे. नेहरा ने माना कि धोनी को टीम से बाहर रखना मुश्किल था.
लेकिन यह भी देखना होगा कि आईपीएल कितना मुश्किल टूर्नामेंट था. उन्होंने कहा, हमारे पास कगिसो रबाडा और केन विलियमसन भी हैं. और मेरा सोचना है कि मैं एमएस धोनी के बिना कभी टीम नहीं बनाऊंगा. लेकिन उसका टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा. इसलिए यदि टूर्नामेंट में प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो यही मेरे 11 खिलाड़ी होंगे. आशीष नेहरा की बेस्ट आईपीएल 2020 इलेवन केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन या मोहम्मद शमी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved