भोपाल। बजरिया क्षेत्र के खुशीपुरा में स्थित शासकीय स्कूल का ताला तोड़कर बदमाशों ने एक लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अजय कुमार श्रीवास्तव शासकीय स्कूल खुशीपुरा के प्रभारी हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि 11 नवंबर से दीपावली के अवकाश होने पर स्कूल में ताला डला हुआ था। इसी बीच बदमाशों ने स्कूल का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा सीपीयू, एलईडी, प्रिंटर, कैमरे, गैस सिलेंडर समेत करीब एक लाख रुपए का माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ स्कूल का स्टॉफ कल सुबह जब पहुंचा। चोरी की खबर लगते ही पुलिस एफ एसएल टीम को लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने घटनास्थल का मुआएना कराया, लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस का अनुमान है कि स्थानीय बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved