• img-fluid

    21 दिसंबर से बुलाया जा सकता है विधानसभा का मानसून सत्र

  • November 19, 2020

    • नव निर्वाचित विधायकों की होगी शपथ

    भोपाल। संसदीय कार्य विभाग ने विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की तैयारी कर ली है। सत्र की मंजूरी के लिए विभाग ने फाइल मंत्री के पास भेज दी है। जिसमें सत्र 21 से 30 दिसंबर तक बुलाए जाने की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद जल्द ही सत्र को लेकर स्थिति साफा होगी। आगामी सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकार का निर्वाचन होगा। सत्र कब होना है, कितने दिन का होना है या अभी नहीं होना है, यह तय करने के लिए ही फाइल भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि आगामी सत्र में नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाना है और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कराना है। सत्र और तारीख के संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। कोरोना की स्थिति को देखते हुए संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। मप्र विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी यह संशय है क्योंकि कोरोना के कारण पिछला सत्र एक दिन में ही हो गया। इससे पहले एक सत्र कोरोना की वजह से ही निरस्त कर दिया गया था। अभी रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर हैं। वे सबसे लंबे समय तक प्रोटेम स्पीकर के पद पर रहने वाले नेता हैं। जगदीश देवड़ा ने मंत्री बनने पर प्रोटेम स्पीकर पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद 2 जुलाई से शर्मा यह पद संभाल रहे हैं।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया दौरा : मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है भारतीय टीम

    Thu Nov 19 , 2020
    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले, भारतीय टीम दौरे की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गुरुवार को भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने जमकर फील्डिंग का अभ्यास किया। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी को फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ फील्डिंग ड्रिल करते हुए देखा गया। टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved