कोलंबो। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के उद्घाटन संस्करण में हिस्सा नहीं लेंगे। गेल इस लीग में कैंडी टस्कर्स की टीम का हिस्सा थे। कैंडी टस्कर्स ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी।
कैंडी टस्कर्स की टीम में गेल के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान, मुनाफ पटेल, स्थानीय आइकन कुसल परेरा, श्रीलंकाई टी 20 विशेषज्ञ कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप व इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट शामिल हैं।
कैंडी टस्कर्स ने ट्वीट किया, “हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि क्रिस गेल इस साल के लंका प्रीमियर लीग में हमारे लिए नहीं खेलेंगे।” एलपीएल में, पांच फ्रेंचाइजी टीमें, जिनके नाम कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना हैं, 23 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
कोलंबो की टीम 26 नवंबर को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एलपीएल के शुरुआती मैच में कैंडी का सामना करेगी। एलपीएल का सेमीफाइनल मुकाबला 13 और 14 दिसंबर, 2020 को खेला जाएगा,जबकि फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved