img-fluid

5 दिनों में ही अस्पतालों में बढ़ गए ढाई सौ मरीज

November 19, 2020

  • डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या घटी
  • कल मात्र 32 मरीज को ही अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज

इन्दौर। शहर में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में ही करीब ढाई सौ मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है, जबकि इलाज कराकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या घटने लगी है। कल मात्र 32 मरीज ही अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

मार्च से लेकर अभी तक शहर में 4 लाख 53 हजार 711 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें 36 हजार 310 पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें से 33 हजार 425 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। अभी शहर के अस्पतालों में 2 हजार 163 कोरोना मरीज इलाज करवा रहे हैं। नवम्बर माह में अस्पतालों में सबसे कम मरीज 8 नवम्बर को भर्ती थे, जिनकी संख्या 1703 थी। इसके बाद लगातार अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में ही 248 नए मरीज अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती हो चुके हैं। वहीं पिछले पांच दिनों में 142 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कल मात्र 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं पुराने रिकार्ड का मिलान करने के लिए 89 मरीजों को भी जोड़ा गया है। लगातार नए आ रहे मरीजों के कारण अब संक्रमण दर बढ़ती जा रही है और कल 6.72 प्रतिशत संक्रमण दर रही, जो पिछले पांच दिनों के मुुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम है। कल रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिसके कारण 3 हजार 792 सैम्पल कलेक्ट कर इनकी जांच की गई। इनमें से 3 हजार 496 नेगेटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग अब सैम्पलिंग का आंकड़ा बढ़ाने में लगा है, ताकि मरीजों के कान्टेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान भी हो सके।

Share:

मिठाई की दुकानों में अधिकांश जगह गंदगी और कमियां मिलीं

Thu Nov 19 , 2020
इन्दौर। दिवाली निपटने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग चेता है और कल कई मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई की गई, जिनमें अधिकांश में गंदगी और कई कमियां मिलीं। कुल 13 दुकानों पर गड़बडिय़ां मिली हैं, जिसमें पाश्र्वनाथ सेंव भंडार, महेन्द्र इंटरप्राइजेस, जय मां स्वीट्स, हाजी मस्तान होटल, मानसरोवर होटल, श्री स्वीट्स, महावीर दूध डेरी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved