शाओमी की स्वामित्व वाली कंपनी Huami ने अपनी स्मार्टवॉच Huami Zepp Z को लॉन्च कर दिया है। Huami Zepp Z में टाइटेनियम एलॉय फ्रेम के साथ लेदर स्ट्रैप दिया गया है।
इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट मॉनिटर के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी है। इस वॉच में तीन बटन दिए गए हैं।
Huami Zepp Z की बैटरी को लेकर 30 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है, हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है। वॉच का वजन 40 ग्राम है। Zepp Z की कीमत 349 डॉलर यानी करीब 25,900 रुपये है। अमेरिका में इसकी बिक्री Zepp की साइट से हो रही है। Zepp Z स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन
Zepp Z में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें 340mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 30 दिनों का दावा है। चार्जिंग के लिए 2.5 घंटे का समय बताया गया है। इसमें पीपीजी बायो ट्रैकिंग सेंसर, स्पोर्ट्स ट्रैकिंग के लिए जीयोमेग्नेटिक सेंसर, जायरोस्कोप और एयर प्रेशर के लिए सेंसर दिया गया है।
इसमें 16 एमबी की मेमोरी है और कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन भी है। इसे एंड्रॉयड 5.0 और आईओएस 10.0 से ऊपर किसी भी ओएस वाले फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। Zepp Z में इनबिल्ट एलेक्सा का सपोर्ट है। इसमें 12 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग आदि शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved