भोपाल। मध्यप्रदेश में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। जहां प्रतिदिन 400 से 500 के बीच मरीज मिल रहे थे तो वहीं पिछले 24 घंटे में 922 नए मरीज मिले, जो पिछले 10 दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं सभी बड़े शहरों इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में भी लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इन्दौर में 185, भोपाल में 170 मरीज मिले हैं। इस तरह सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9060 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved