img-fluid

साजिद ने मकान में तीन दुकानें भी बनाई, निगम ने ढहाईं

November 18, 2020

इंदौर। साजिद चंदनवाला ने मच्छी मार्केट में बनाए गए अपने मकान में तल मंजिल पर तीन दुकानें बना ली थीं और उन्हें क्षेत्र के विभिन्न व्यापारियों को किराए पर दे दिया था। कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार वहां पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अपना सामान निकालने का आग्रह किया। हालांकि बाद में निगम की टीमों ने सामान निकालकर बाहर रख दिया और सामान निगम के वाहनों में भरकर भेज दिया गया। तीन दुकानें हजारों रुपए महीने के किराए पर दी गई थीं और उसके अलावा उनकी मोटी पगड़ी भी लिए जाने की जानकारी अफसरों के पास आई है।

पत्ती बाजार में भी 1500 स्क्वेयर फीट का विशाल गोडाउन तोड़ा
मच्छी मार्केट में कार्रवाई के बाद निगम की टीम रानीपुरा पत्ती बाजार पहुंची। वहां चंदनवाला ने 1500 स्क्वेयर फीट पर गोदाम बना रखा था। गोदाम में भंगार और अन्य सामान रखा हुआ था। सबसे पहले वहां बिजली के झूलते तारों को हटाने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति बंद की गई। उसके बाद कुछ ही मिनटों में पूरा गोडाउन पोकलेन की मदद से ढहा दिया गया। आसपास के घरों से लोग पूरे मामले की वीडियोग्राफी कर रहे थे। रानीपुरा के आसपास की गलियां बंद कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके पर प्रशासन, पुलिस और निगम के अफसर कार्रवाई का निर्देशन करते रहे।

Share:

नड्डा- शाह के हाथ में होगी कमान, विजयवर्गीय बनाए गए समन्वयक

Wed Nov 18 , 2020
भाजपा का मिशन बंगाल नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए भाजपा ने नया प्लान बनाया है, जिसके तहत चुनाव की बागडोर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में रहेगी। वे हर माह बंगाल का दौरा करेंगे। साथ ही एक कोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved