• img-fluid

    कुछ और गुंडों के मकानों की पड़ताल करने आज जाएंगे निगम अफसर

  • November 18, 2020


    25 से ज्यादा गुंडे चिन्हित… 15 के ठिकाने खोजे
    इन्दौर। पुलिस विभाग ने 15 से ज्यादा गुंडों के मकान चिन्हित कर लिए हैं और पिछले दिनों बनाई गई सूची में करीब 25 गुंडों के मकानों की सूची बनी थी। अब आज और कल निगम के कई बीओ, बीआई विभिन्न गुंडों के मकानों की पड़ताल करने संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ जाएंगे।

    कई दिनों से गुंडों के मकानों के साथ-साथ उनके कब्जे वाली संपत्तियों का पता लगाया जा रहा था और पुलिस के खुफिया विभाग ने ऐसे करीब 25 गुंडों के मामले तैयार किए थे, जिनमें से पहले दौर में 15 पर कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया गया है और पिछले दो दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गुंडों के मकान ढहाए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक शेष रहे कुछ गुंडों के मकानों की पड़ताल करने के लिए आज और कल निगम के अफसर पुलिस विभाग के अफसरों के साथ उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति देखेंगे क्योंकि कई बार कुछ मकानों पर स्टे होने या अन्य कोई दिक्कतें तो नहीं है, इस बात की पड़ताल की जाएगी और फिर वहां कार्रवाई के लिए प्रकरण लगाए जाएंगे। आज और कल में कुछ और पड़ताल होने के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई का अभियान शुरू किया जाएगा और एक साथ नगर निगम की टीमें अफसरों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम देगी।

    Share:

    NOKIA 3.4 व NOKIA 2.4 स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द ही लांच होंगें लांच

    Wed Nov 18 , 2020
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी NOKIA ने सितंबर में अपने दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया था , नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 ये दोनों फोन एंड्रॉइड 11 अपडेट और बहुत खास फीचर के साथ बाजार में आए, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च के बाद नोकिया ने भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved