• img-fluid

    सागर : पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोग वाटरफाल में डूबे, तीन के शव बरामद

  • November 17, 2020

    सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित वाटरफाल पर मंगलवार को दोपहर के समय पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोग वाटरफाल में नहाते समय डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सागर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है। डूबने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिये हैं, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।

    जानकारी के मुताबिक, सागर के इतवारी क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय नसीर खान अपने परिवार के साथ मंगलवार को राहतगढ़ स्थित वाटरफॉल पर पिकनिक माने के लिए गए थे। दोपहर करीब दो बजे सभी लोग वाटरफॉल के ऊपर नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान परिवार के पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बताया जा रहा है कि नसीर की पत्नी आयशा नहाने नहीं गई और नदी के किनारे पर बैठी हुई थी। उसने परिजनों को डूबते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सागर से एनडीआरएफ की टीम को बुलकार रेस्क्यू शुरू किया।

    राहतगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मीकि ने बताया कि सागर से आया यह परिवार प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने पहुंच गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। परिवार के पांच लोग डूबे थे, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिये हैं और दो लोगों की तलाश जारी है। जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनमें 38 वर्षीय नसीर खान, उनकी बेटी रोजी निवासी सागर, नसीर की भांजी रूबी निवासी सिलवानी जिला रायसेन शामिल हैं। वहीं, नसीर खान के पुत्र नसीम और उनकी दूसरी भांजी हिना की तलाश की जा रही है। (हि.स.)

    Share:

    दिवाली में खुब खाया, अब पेट साफ करने के लिए ले घर में बने ये ज्यूस

    Tue Nov 17 , 2020
    दिवाली के दिनों में हर घर में मीठा, तला, नमकीन पकवान बनते है, उनमें कई तरह के हानिकारक तत्व भी होते है, जिससे शरीर को नुकसान पहुंचता है। दिवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदुषण से भी शरीर को नुकसान पहुंचता है। इसलिए इन ज्यूस का सेवन करने से पेट साफ होता है और शरीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved