संतनगर। उपनगर के झूलेलाल विसर्जन घाट का जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों ने भोजपूरी समाज के लोगों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम संत हिरदाराम वृत, तहसीलदार गुलाब सिंह बगेल, एसडीओपी अंतिमा समाधिया, थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा मौजूद थे। तहसीलदार ने बताया कि विसर्जन घाट की सफाई की जरूरत है। नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को यहां पर प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यहां पर छठ पर्व को लेकर लगातार सफाई की जाएगी पानी को साफ करने के लिए पाउडर भी डाला जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का खास ध्यान रखा जाएगा और भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, कैप्टन एके सिंह, सूबेदार, वीके सिंह, नायब सूबेदार सुधीर शर्मा, नायब सूबेदार शिवजी सिंह, लालबाबू ठाकुर, भोजपुरी कवि अनिल मिश्र, राकेश कुमार, हिमांशु, त्रिपाठी, अविनाश, अभिलाष मिश्रा आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved