img-fluid

विजय नगर – नंदा नगर में फिर बढऩे लगे कोरोना मरीज

November 17, 2020

  • 24 घंटे में ही दो गुना हो गए मरीज… 97 पुराने इलाकों में और बढ़े 178 पॉजिटिव
  • इंदौर में भी 100 में से 9 नए मरीज निकले… रैपिड टेस्ट की संख्या बढऩे लगी, आरटीपीसीआर अभी भी कम
  • अब दिल्ली दूर नहीं … राजधानी में 15 प्रतिशत का एवरेज तो इंदौर 9 तक पहुंचा

इंदौर। शहर के मील एरिया और उससे लगे विजय नगर में एक बार फिर मरीजों की तादाद बढऩे लगी है। इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी मरीज सामने आए है।
प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना मरीजों की सूची में आज विजय नगर,स्कीम नंबर 71, तिलक नगर,सुदामा नगर,नंदा नगर सहित अन्य इलाकों में 50 संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा विजय नगर में 8 में मरीज एवं नंदा नगर में 7 मरीज सामने आए हैं। इसी प्रकार स्कीम नंबर 71 सुदामा नगर,सुखलिया, वीणा नगर, स्कीम नंबर 78 में 4,4 तथा खातीवाला टैंक, साउथ तुकोगंज श्रीनगर, निरंजनपुर, स्कीम नंबर 54, आशीष नगर, वेंकटेश नगर एवं भोल विहार कॉलोनी में 3,3 मरीज आए हैं।
शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली में जहां 100 टेस्ट में से 15 मरीज निकल रहे हैं तो इन्दौर में यह आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। अगर ऐसी हल चलता रहा तो इन्दौर भी दिल्ली की बराबरी पर आ जाएगा। कल आए मरीजों में रैपिड टेस्ट से पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या ज्यादा रही।
पिछले तीन दिनों से त्यौहार के कारण टेस्टिंग कम होने से मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही थी, लेकिन अब यह बढऩे लगी है। कल रात आई 1999 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में नए मरीजों का आंकड़ा 178 तक पहुंच गया है। इसका कुल प्रतिशत 8.90 प्रतिशत आया है, यानि प्रत्येक 100 मरीजों पर 9 मरीज निकले हैं। देश की राजधानी के साथ-साथ दिल्ली कोरोना की राजधानी भी बनता जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कल आए जांच के आंकड़ों में प्रत्येक 100 सैम्पल की जांच में से 15 नए मरीज सामने आए हैं। इन्दौर भी दिल्ली की बराबरी की ओर बढ़ रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो दिल्ली दूर नहीं, जब शहर भी दिल्ली की बराबरी कर लेगा। अभी जो सैम्पल जांचे जा रहे हैं, उसमें रैपिड टेस्ट की संख्या ज्यादा हैं। कल करीब 1600 रैपिड सेम्पल जांचे गए हैं, जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या कम है। इनमें से 1801 टेस्ट नेगेटिव निकले हैं। अब स्वास्थ्य विभाग टेस्ट बढ़ाने पर जोर दे रहा है ताकि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच समय पर की जा सके और उनका इलाज शुरू किया जा सके। आज तक 1943 मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, जबकि कल इनकी संख्या 1916 थी। इसमें 27 मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं कल 34 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है, जिनकी संख्या परसों कम थी।

Share:

भारत में जल्‍द ही लांच हो सकतें हैं Realme X7 सीरीज के ये स्‍मार्टफोन्‍स, देंखें फीचर

Tue Nov 17 , 2020
आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन में और नयी टेक्‍नोलॉजी के सा‍थ स्‍मार्टफोन बाजार में आ सकतेें है ।  Realme X7 सीरीज़ अगले साल भारत में लॉन्च होगी और इस बात की पुष्टि कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के ज़रिए की है। लाइनअप में दो फोन शामिल हैं, Realme X7 और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved