img-fluid

गोपी के घर हमले ने खोली पुलिसिया चैकिंग की पोल

November 17, 2020

  • हथियारबंद गुंडे बाइकों पर सवार होकर पहुंचे
  • मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी फोन कर ली जानकारी

इन्दौर। भले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपी नेमा के घर हथियारबंद गुंडे गफलत में पहुंच गए हों, मगर उसने शहर में बढ़ते संगठित अपराध के साथ पुलिसिया चैकिंग की पोलपट्टी भी खोल डाली। 25 से अधिक गुंडे बाइकों पर हथियारों के साथ एक दर्जन से ज्यादा चौराहों को पार कर 8 से 9 किलोमीटर दूर मालगंज तक पहुंच गए और किसी को भनक तक नहीं लगी… देर रात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी गोपी नेमा से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि उसके पहले भाजपा के सभी बड़़े नेता भी पहुंच गए थे। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली। वहीं इसमें मुख्य आरोपी एक सटोरिया और गुंडा अश्विन सिरोलिया की प्रमुख भूमिका सामने आई है।

कल शाम जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर पर हमला हो गया है। पहले तो यह लगा कि शायद खबर गलत है, मगर थोड़ी देर बाद वीडियो फुटेज और फोटो भी सामने आए। 30 से अधिक गुंडे चाकू, डंडे, तलवार और अन्य हथियारों के साथ पहुंचे और कार, दरवाजे और गमलों में तोडफ़ोड़ के साथ गोली चलने की भी खबर सामने आ रही है। उस वक्त गोपी नेमा घर में ही थे और उनसे दीपावली पर मिलने आए लोगों से चर्चा कर रहे थे। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि आरोपी अयाज के भाई फयाज के पीछे आए थे, जो कि उसी वक्त श्री नेमा के घर मौजूद थे। उनका कोई पुराना पैसों का लेन-देन का विवाद है। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर और सटोरिया अश्विन सिरोलिया के साथ अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं और हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। लिहाजा थोड़ी ही देर में गोपी नेमा के घर मीडिया के अलावा भाजपा नेताओं का भी तांता लग गया। उषा ठाकुर, कृष्णमुरारी मोघे, गौरव रणदीवे से लेकर मालिनी गौड़ सहित तमाम नेता पहुंच गए और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जो कि शहर में नहीं थे, उन्होंने भी फोन कर गोपी नेमा से चर्चा की और घटनाक्रम जान उसकी कड़ी निंदा भी की। भाजपा के अलावा कांग्रेस के भी नेता पहुंचे। शहर अध्यक्ष विनय वाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला ने भी इस घटनाक्रम की निंदा की। वहीं श्री मोघे ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी चर्चा कर उन्हें घटना की जानकारी दी। इस पूरे मामले में गोपी नेमा का कहना है कि उनकी तो किसी से कोई कभी दुश्मनी या विवाद नहीं रहा। राजनीतिक क्षेत्र में भी उनके व्यक्तिगत संबंध विरोधी पार्टी के नेताओं से भी रहे। यही कारण है कि कल भी भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी इस घटना का विरोध किया। श्री नेमा के मुताबिक थोड़ी देर तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके घर पर ये हमला कैसे हुआ..? बाद में जब वस्तुस्थिति पता लगी। लेकिन इससे यह साबित होता है कि शहर में संगठित अपराध किस तरह से बढऩे लगे हैं और अपराधियों में खौफ ही नहीं है कि वे इस तरह दिन-दहाड़े किसी के घर पहुंचकर हमला कर दें। वो तो गनीमत रही कि दरवाजा बंद था और जिसकी तलाश में गुंडे आए थे वह अंदर था। अगर बाहर होता तो पता नहीं क्या स्थिति बनती। श्री नेमा से मुख्यमंत्री ने भी चर्चा की और रात में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी फोन आया। सवाल यह भी उठ रहा है कि एक दर्जन चौराहों और 8 किमी का रास्ता पार कर हथियारबंद गुंडे बीच शहर में पहुंच गए और पुलिस ने कहीं रोका-टोकी नहीं की। सिर्फ दिनभर चैकिंग के नाम पर वसूली की जाती है।

 

Share:

संयुक्त राष्ट्र बनी पंगु संस्था, नहीं ले पा रही उचित फैसले : भारत

Tue Nov 17 , 2020
नई दिल्ली । भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि सुरक्षा परिषद एक पंगु संस्था बन चुकी है और उचित प्रतिनिधित्व मुहैया न कराने के चलते जिम्मेदारी के साथ आवश्यक कार्य नहीं कर पा रही है। संयुक्त राष्ट्र की 75वीं आम सभा को संबोधित करते हुए भारतीय मिशन के स्थाई प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved