img-fluid

गुना: दिग्विजय के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे सिंधिया के सिपहसालार मंत्री सिसोदिया 

November 17, 2020
गुना। दिग्विजय सिंह के गढ़ में पहली बार किले के परकोटे से तीन किमी दूर रानी मंदिर में महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आमसभा को संबोधित करेंगे। दिग्गी के रियासतकाल से लेकर राजनीतिक जीवन में यह पहली ऐसी सभा होगी, जब महाराजा के समर्पित लोग राघौगढ़ में हुंकार भरेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार और बमोरी विधानसभा से हाल ही में निर्वाचित विधायक महेंद्रसिंह सिसोदिया मंगलवार को राघोगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीना और जिले के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस दौरान गुना से सुबह 500 चार पहिया वाहन भी राघौगढ़ के लिए रवाना होंगे। राघौगढ़ नगरपालिका परिषद में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ निलेश परीख ने बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान मंगलवार को होने वाली बैठक की भी रणनीति तैयार की गई। वहीं राघौगढ़ में रोड-शो सहित आमसभा के आयोजन को लेकर 300 पुलिस के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं। इसको लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी सहित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि बमोरी विधानसभा उपचुनाव के पूर्व महेंद्रसिंह सिसोदिया ने कहा था कि वह अगर बमोरी से चुनाव जीते, तो राघौगढ़ में विजयी जुलूस निकालेंगे। हालांकि, कांग्रेस ने उस समय कटाक्ष किए, लेकिन अब कोई भी कांग्रेसी कुछ भी कहने से बचता हुआ नजर आ रहा है। सिसोदिया की सभा और रोड शो के लिए गुना से 500 वाहनों का काफिला रुठियाई, धरनावदा, सनोतिया, बालाभेंट, विजयपुर, दौराना, सांडा कॉलोनी होते हुए राघौगढ़ पहुंचेगा।(हि.स.)

 

Share:

सीएम शिवराज परिवार समेत नए विमान से पहुंचे हैदराबाद, तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन

Tue Nov 17 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के नए विमान ने सोमवार को पहली बार उड़ान भरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए शासकीय विमान से सोमवार देर शाम परिवार सहित तिरुपति के लिए रवाना हुए। उनके साथा पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे। उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद सीएम शिवराज परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved