कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. इस बार मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीरियों को उनके जगहों से निकालकर उद्योगपतियों को बसाने के लिए सरकार ऐसे फैसले ले रही है. उन्होने आगे कहा कि अमन पसंद लोगों को जानबूझकर धकेला जा रहा है, सरकार इनके साथ छेड़छाड़ न करे वरना बहुत खतरनाक अंजाम भुगतना पड़ सकता है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोगों को खदेड़कर भारत के अन्य लोगों को यहां बसाना चाहती है. मुफ्ती ने बयान देते हुए कहा कि ये अमनपसंद लोग है, इनके साथ छेड़छाड़ मत कीजिए वरना बुरे अंजाम भुगतने पड़ सकते है
मुफ्ती ने आगे कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एक नाजायत कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोगों को हटाया जा रहा है. सरकार जानबूझकर मुसलमानों को निशाना बना रही है. बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने सरकार के नए भूमि बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधा. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की जमीन की बिक्री करना चाहती है. सरकार लोकल लोगों को खदेड़ कर उद्योगपतियों को देना चाहती है. जिनसे सरकार को फंड मिलते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved