अभिनेता आदित्य रॉय कपूर आज यानी 16 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन Birthdayमना रहे हैं। इस खास मौके पर आदित्य की अगली फिल्म की घोषणा हुई है। आदित्य रॉय कपूर एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘ओम: द बैटल विदइन’ है। फिल्म का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के बेटे कपिल शर्मा करेंगे। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने दिसंबर में शुरू हो जाएगी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण आदर्श ने ट्विटर पर आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapoor की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘आदित्य रॉय कपूर ओम में नजर आएंगे। आज आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन पर, प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान ने अभिनेता की नई फिल्म की घोषणा की…जिसका टाइटल ‘ओम: द बैटल विदइन’ है और फिल्म कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित है। एक्शन एंटरटेनर फिल्म इस दिसंबर से शुरू होगी और 2021 रिलीज में रिलीज होगी।’
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘लूडो’ हाल में 13 नवंबर को नेटलिक्स पर रिलीज हुई थी। आदित्य रॉय कपूर का जन्म 16 नवंबर 1985 को मुंबई में हुआ था। आदित्य मशहूर निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर और अभिनेता कुणाल रॉय कपूर के छोटे भाई हैं।
आदित्य रॉय कपूर ने साल 2009 में फिल्म लंदन ड्रीम्स से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्शन रीप्ले, गुजारिश, आशिकी 2, ये जवानी है दीवानी, मलंग और सड़क 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।