ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा लगातार जारी है. देश के कई पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों का मानना है कि टीम की कमान एक बार फिर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में सौंपी जानी चाहिए, जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद कप्तानी से हटाने के साथ ही प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान टिम पेन (Tim Paine) फिलहाल इस जिम्मेदारी को अगले कुछ सालों तक नहीं छोड़ने का मन बना रहे हैं.
2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने पेन ने इसके बाद से ही अपनी टीम की कमान संभाल रखी है. हालांकि, बीच-बीच में स्टीव स्मिथ को फिर से ये जिम्मेदारी सौंपने की मांग हो रही है. भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर ये मुद्दा उठने लगा है. ऐसे में टिम पेन का ताजा बयान उन सभी मांगों को झटका देने वाला है. साथ ही सेलेक्टर्स के लिए आने वाले वक्त में भी ये टेंशन बढ़ाने वाला हो सकता है.
इस बीच 35 वर्षीय टिम पेन ने इशारा किया है कि वह कम से कम अगले 3-4 साल तक इस जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं. करीब 3 साल के ब्रेक के बाद बिग बैश लीग में वापसी कर रहे पेन ने कहा है कि क्रिकेट से दूर रहकर उन्हें और लंबे समय तक मैदान पर अपना प्रदर्शन जारी करने की इच्छा हुई है. बिग बैश लीग से ब्रेक लेने के बाद पेन ने कॉमेंट्री में हाथ आजमाया.
बिग बैश 10 के लिए होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के साथ फिर से जुड़ने के बाद टिम पेन ने कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो मैं 3-4 साल बाद कॉमेंट्री कर सकता हूं, लेकिन फिलहाल मैं जितने लंबे वक्त तक क्रिकेट खेल सकता हूं, तब तक खेलना चाहता हूं.” टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बन चुकी है. पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में मात दी. हालांकि, उससे पहले भारत के खिलाफ अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज हारने वाले वह पहले कप्तान हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved