• img-fluid

    आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में चलाया जाएगा विशेष अभियान

  • November 16, 2020

    भोपाल। आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत संबल योजना, खाद्य पर्ची धारक, एसईसीसी डाटा अंतर्गत पात्र परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक चिन्हित परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पात्र परिवार आवश्यक दस्तावेज जैसे परिवार की समग्र आईडी, राष्ट्रीय खाद्य पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं निर्धारित नियमानुसार शुल्क रुपए 30 के साथ शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

    30 रूपए देना होगा शुल्क
    शिविर के संबंध में समस्त जानकारी अपलोड है। पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र, कलेक्टर कार्यालय के समीप, लोक सेवा केंद्र थाना कोलार के पास, लोक सेवा केंद्र टीटी नगर 12 दफ्तर जवाहर चौक एवं लोक अदालत सेवा केंद्र बैरसिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैरसिया, वार्ड स्तर पर वार्ड कार्यालय एवं पंचायत स्तर पर सर्व सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर भी 30 रूपये के शुल्क के साथ बनवा सकते हैं।

    Share:

    दिसम्बर में की जा सकती है चुनावों की घोषणा

    Mon Nov 16 , 2020
    नगर निगम वार्ड आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन हुआ अब महापौर आरक्षण का इंतजार, जनवरी में हो सकते हैं चुनाव भोपाल। सितम्बर में नगर निगम के वार्डों का आरक्षण हुआ था और अब उनका राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया है। इंतजार अब केवल महापौर पद के आरक्षण का है और उसके बाद चुनावों की तारीखों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved