मुंबई। करिश्मा कपूर और संजय कपूर के रिश्ते का अंत काफी विवादों भरा रहा। साल 2003 में करिश्मा और संजय की शादी हुई और 13 साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए। लेकिन इससे पहले रिश्ते की कड़वाहट खबरें बनकर खूब सुर्खियों में रहीं। इसमें से एक किस्सा उस थप्पड़ का भी है, जो संजय ने अपनी मां से करिश्मा के गालों पर जड़ने को कहा था।
हालांकि, यह किस्सा ऐसा है जिसे सुनने वाला हर कोई हैरान रह जाए। दोनों के बीच हुए तलाक ने उस समय काफी गंदा रूप ले लिया था। तलाक के दौरान ही ऐसे कई किस्से भी सामने आए। करिश्मा ने अपनी याचिका में इस किस्से की जिक्र किया था।
यह कहानी उनकी प्रेग्नेंसी के बाद की है। कहते हैं संजय ने करिश्मा को प्रेग्नेंसी के बाद एक ड्रेस पहनने को कहा था, जिसमें वह फिट नहीं हो पाई थीं और इसी के बाद उन्होंने अपनी मां से ऐक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ने को भी कहा था। करिश्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि संजय ने अपनी मां से कहा- आप इसे थप्पड़ क्यों नहीं लगातीं? करिश्मा ने अपने पति पर बीमार बेटे को छोड़कर पोलो खेलने जाने का भी आरोप लगाया था। ऐसे कई किस्से उस वक्त हेडलाइन में रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved