बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व विधायक विनोद डागा (Former MLA Vinod Daga) का निधन हो गया है। खास बात यह है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान उनका निधन (Death) हुआ है।
कहा जा रहा है कि धनतेरस के दिन रोज की तरह विनोद डागा जैन दादावाड़ी स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे। पहले उन्होंने मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा की। इसके पश्चात दादा गुरुदेव मंदिर का परिक्रमा लगाई और पूजा शुरू की। पूजा खत्म करने के बाद जैसे ही उन्होंने दादा गुरुदेव के चरणों में मत्था टेका तो उनके शरीर का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वे मंदिर से टकराकर जमीन पर नीचे गिर गए। फिर देखते ही देखते उनका निधन हो गया।
जब मंदिर के पुजारी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने लोगों को इसके बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विनोद डागा बुधवार की रात ही भोपाल से बैतूल वापस आए थे। भोपाल में वे उप चुनाव की समीक्षा बैठक में शामिल होने गए थे। वहीं, डागा परिवार के नजदीकी रिश्तेदार उषभ गोठी का कहना है कि निश्चित ही बहुत हैरान करने वाला मामला है। चाचा जी को मोक्ष मिला है। हमने गुरु महाराज से सुना था कि ऐसी मुक्ति मिलती है लेकिन आज हमने साक्षात देख लिया। इस तरह की मुक्ति मिलना हर किसी के लिए संभव नहीं है। खास बात यह है कि विधायक के निधन का पूरा वीडिया सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved